सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां फायर सर्विस की तत्परता ने बुधवार देर सांय जंगल की भीषण आग की लपटों को निकटवर्ती घुरसु गांव तक पहुंचने से रोक लिया, अन्यथा यह आग तेजी से गांव की तरफ बढ़ रही थी। इस पर नियंत्रण के लिए फायर सर्विस की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हुआ यूं कि हवालबाग ब्लाक अंतर्गत घुरसु गांव के निकट शैलबैंड के जंगल में भीषण आग धधक पड़ी। यह आग तेजी से गांव की तरफ बढ़ते देख ग्रामीण सकते में आ गए। इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम में दी गई और कंट्रोल रूम ने फायर सर्विस अल्मोड़ा को सक्रिय कर दिया। आनन फानन में फायर सर्विस की टीम अपने इंतजामों के साथ मौके पर पहुंची। आग काफी क्षेत्रफल में फैली है। फायर यूनिट ने तत्काल झाड़ियों से पीटा और फायर लाइन काटी। साथ ही सड़क पर वाहन से पंपिंग कर पानी की बौछार की। ज्यादा क्षेत्र होने के कारण फायर स्टेशन से दुबारा फायर टेंडर बुलाई गई। आखिर बड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया और आग को गांव तक पहुंचने से रोक लिया। इस पर ग्रामीणों ने राहत ली और फायर सर्विस के मेहनत की प्रशंसा की। फायर सर्विस की टीम में एलएफएम चन्दन सिंह व हरनाम सिंह राणा, डीवीआर उमेश दानू व रमेश सिंह, एमएम प्रकाश पाण्डे व गंगा राम शामिल रहे।
ALMORA BIG NEWS: जंगल की भीषण आग की राह में रोड़ा बनी फायर सर्विस टीम, सूझबूझ से गांव तक पहुंचने से रोकी वनाग्नि, भारी मशक्कत के बाद पाई प्रशंसा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां फायर सर्विस की तत्परता ने बुधवार देर सांय जंगल की भीषण आग की लपटों को निकटवर्ती घुरसु गांव तक पहुंचने से रोक…