सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्तराखंड चाय विकास उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) गोविंद पिलख्वाल मां तुगणेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिव महापुराण कथा में शामिल होकर पुण्य कमाया और साथ ही भक्त समुदाय के साथ कथा श्रवण करते हुए गुरु महाराज व कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री पिलख्वाल अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष ललित मेहता व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मां तुंगेश्वरी मंदिर पहुंचे। कथा श्रवण के बाद उन्हें मंदिर के महाराज व अन्य स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे अपेक्षा की कि इन समस्याओं का समाधान हो। प्रमुख मांग क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण की थी। इस पर दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल ने विभागीय अफसरों से दूरभाष से वार्ता की। इस दौरान सीडीओ ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के तहत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही क्षेत्र की मांग पर पॉलीहाउस के निर्माण हेतु उद्यान विभाग के निदेशक से बात की। इस पर मांग के अनुसार जल्द ही पॉलीहाउस लगाने का आश्वासन निदेशक ने दिया। इसके अलावा ग्राम टानी जोलस्वाड़ में चाय बागान लगाने की ग्रामीणों की मांग पर दर्जा राज्यमंत्री ने हामी भरी। इस दौरान श्री पिलख्वाल के साथ देवेंद्र, शोभन सिजवाली, ललित लटवाल, आनंद सिंह बिष्ट व चन्द्र पाण्डेय आदि कई क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।