
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
15 मई 2022 से पुलिस लाइन अल्मोड़ा में उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गत 27 मई 2022 को कुल 258 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मगर कुल 400 अभ्यर्थियों में से 142 अनुपस्थित रहे और 197 ने सफलता पाई।

गत शुक्रवार को 86 महिला व 172 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से नापतोल, बाल थ्रो, लंबी कूद, शटल दौड़, स्किपिंग, चिनिंग, दंड बैठक व दौड़ आदि स्पर्धाओं में 66 महिला व 131 पुरुष अभ्यर्थी सफल रहे। जबकि 61 अभ्यर्थी असफल रहे।