Breaking NewsUttarakhandUttarkashi

Uttarakhand : भागीरथी नदी में समाई कार को रेस्क्यू टीम ने निकाला, एक शिक्षक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

उत्तरकाशी। यहां रविवार को डुंडा प्रखंड के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक कार सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी थी। कार में सवार टिहरी जिले के दो शिक्षक गाड़ी समेत नदी में समा गए थे। घटना के 36 घंटे बाद टीम को नदी से वाहन और एक शव मिला है। वहीं कल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। और रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों को रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी जिले की तहसील डुण्डा प्रखंड के अंतर्गत देवीधार के पास भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन सीधे भागीरथी नदी में समा गया था। हादसा इतना दर्दनाक था की पलभर में ही नदी की तेज धारा में वाहन दो जिंदगियां लेकर समा गया। जिसके बाद से ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग, क्यू.आर.टी. आदि की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।

रद्द नहीं होगी 12 सितंबर की नीट-यूजी परीक्षा : सुप्रीम कोर्ट का आदेश

घटना के 36 घंटे बाद सोमवार की रात टीम को नदी से वाहन और एक शव मिला है। जबकि अभी भी एक शिक्षक लापता है जिसका टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं कल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। और रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों को रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

दुर्घटना में लापता लोगों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जब प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे कि रेस्क्यू कार्य ठीक नहीं चल रहा है। जिसके बाद स्वयं जिलाधिकारी को घटनास्थल पर आना पड़ा और तब रेस्क्यू कार्य में तेजी आई। फिलहाल रेस्क्यू टीम द्वारा एक शव बरामद किया है दूसरे लापता शिक्षक की तलाश जारी है।

Uttarakhand : धामी सरकार का छात्रों को तोहफा, इन छात्रवृत्ति में बढ़ाई गई धनराशि, आदेश जारी

रेस्क्यू टीम को जो शव मिला है वह 39 वर्षीय बुद्धिलाल पुत्र बरफ़ू ग्राम डांग जुवा भेड़ियाना टिहरी गढ़वाल का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि अभी भी टीम द्वारा 40 वर्षीय बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल की तलाश नदी में की जा रही है। दोनों ही सरकारी अध्यापक थे। जो वापस टिहरी जा रहे थे। कि अचानक इनकी कार भाखड़ा मोटर मार्ग पर दुर्घनाग्रस्त हो गई। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश दौरा महत्वपूर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती