Almora News: मेडिकल कालेज के अधूरे कार्य एक सप्ताह में पूरे नहीं हुए, तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ होगी वैधानिक कार्रवाई, एक सप्ताह के अंदर तैयार हों आक्सीजन प्लांट, डीएम नितिन भदौरिया ने सख्त चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअगर मेडिकल कालेज के अधूरे निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूरे नहीं हुए, तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। इसके अलावा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अगर मेडिकल कालेज के अधूरे निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूरे नहीं हुए, तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। इसके अलावा आक्सीजन प्लांट स्थापना संबंधी कार्य के लिए भी एक सप्ताह का वक्त निर्धारित किया है। इनकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। यह सख्त चेतावनी जिलाधिकारी नितिन सिंह ​भदौरिया ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दी है। बेस अस्पताल के कार्मिकों को संबंद्ध कर मेडिकल कालेज में स्टाफ की कमी दूर करने के निर्देश भी दिए हैं।

निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लान्टों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर सुचारू करना सुनिश्चित करें। कैम्प कार्यालय में आयोजित एक बैठक में कोविड की संभावित तीसरी लहर की के मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यह निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी प्लांट पूर्ण रुप से तैयार हों। उन्होंने ऑक्सीजन प्लान्टों की क्षमता पर्याप्त होने के साथ ही 1000 लीटर अतिरिक्त क्षमता की ऑक्सीजन रिजर्व रखने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने रानीखेत अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लान्ट की कार्य प्रगति जानी।

जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अवशेष कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में सत्र शुरू करने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। कार्यदायी संस्थायें अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र सम्पन्न करायें। साथ ही मेडिकल कालेज को जोड़ने वाली सड़क, पेयजल संयोजन, सीवर लाईन की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के ओटी ब्लॉक, नर्सेज हास्टल, डाक्टर आवास आदि की व्यवस्थायें दुरूस्त की जाय। निर्माणदायी संस्था को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य दुरूस्त किये जाय, जिसकी निगरानी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के अधूरे कार्यों के जल्द पूर्ण नहीं होने की दशा में कार्यदायी संस्था के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने बताया कि डाक्टरों के आवास निर्माण के लिए 30 नाली भूमि उपलब्ध है। जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में स्टॉफ की कमी को देखते हुए बेस अस्पताल के स्टॉफ को सम्बद्व करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवीनीत पाण्डे, बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी, प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, डा. अशोक पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित निर्माणदायी संस्थाओं के अभियन्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *