सीएनई चंपावत। रविवार को अचानक आई बारिश के बाद अचानक पहाड़ में नदी—नाले उफान पर आ गए। टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर बरसाती नाले को पार करने के प्रयास में एक बाइक सवार पानी की तेज धार में बह गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश के कई जनपदों में तेज बारिश हुई। जिसके चलते टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर किरोड़ा नाला उफान पर आ गया। जिससे टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया।
खटीमा घूमने आया था युवक
इस बीच, खटीमा से घूमने आए युवक ने बाइक से उफनते नाले को बीच सड़क को पार करने का प्रयास किया, लेकिन वह बाइक समेत नाले में बह कर रोखड़ में पानी के बीच फंस गया।
जानकारी मिलते ही अलर्ट मोड में तैनात एसडीआरएफ व टनकपुर पुलिस ने युवक को पानी के तेज बहाव से बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
इस युवक की पहचान खटीमा निवासी तस्लीम पुत्र लईक के रूप में हुई है। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने आमजन व बाहर से टनकपुर घूमने आने वाले लोगों से बरसाती नदी नालों को पार ना करने की अपील की है। अभियान के दौरान सीओ टनकपुर वंदना वर्मा, पुलिस बल एवं SDRF के जवान मौजूद रहे।