अन्य फरार युवकों को तलाश रही पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। मारपीट के चलते बीच—बचाव को गए पुलिस के एक जवान पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मौके से ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और चार युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि बैजनाथ पुलिस को सूचना मिली कि चनोली निवासी युवक आशु के साथ कुछ युवक पेट्रोल पंप के पास मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। आरोपित युवकों ने पुलिस के ही एक जवान पर हमला बोल दिया।
ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस
मौके पर ही पुलिस ने आरोपित हरीश रावल पुत्र वीर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी जखेड़ा और पूरन चंद्र कांडपाल पुत्र शिव दत्त निवासी सेलखोला, मटेना को गिरफ्तार कर लिया। चार युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।
थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और गाली गलौच करने आदि में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।