HomeAccidentउत्तराखंड : ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की दर्दनाक...

उत्तराखंड : ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून। यहां एक तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी। इस जबरदस्त भिड़ंत में कार आगे से बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही कार संख्या HR 42 E 2701 आशारोड़ी के पास सामने चल रहे ट्राले से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रविवार सुबह 3 बजे की है।

इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद और नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं, विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है।

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि मृतक और घायल के परिजनों को तत्काल सूचित कर दिया गया था। ट्राला को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक आफताब, निवासी शेखपुरा सहारनपुर को हिरासत में लिया है। उससे जरूरी पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments