Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
कोरोना की चाल : कल से धीमी लेकिन औसत से कहीं ज्यादा, 658 केस, एक दर्जन मौतें

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। आज प्रदेश कोरोना के 658 नए मामले खोजे गए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल 26094 हो गयी है। आज प्रदेश भर में कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 12 रही। इस प्रकार अब तक 360 लेाग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। आज 427 लोग स्वास्थ्य लाभ कर अपने घरों को लौटे, अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 17473 हो गई है। अभी प्रदेश में 8184 एक्टिव केस हैं। आज देहरादून में 248,नैनीताल में 112, हरिद्वार में 82,उधम सिंह नगर में 56, टिहरी गढ़वाल में 33, अल्मोड़ा में 24, चंपावत में 23, पिथौरागढ़ में 16, बागेश्वर में 14, रुद्रप्रयाग में 11 और उत्तरकाशी में 11,पौड़ी गढ़वाल में नौ और चमोली में छह नए मामले सामने आए हैं।
