देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई जिलों से हादसे की खबरें सामने आ रहीं है। यहां शीशमबाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर एक कार रपटे के तेज बहाव में बह गई। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें दो लोगों को स्थानीय व्यक्तियों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात एक कार में तीन लोग पौंटा साहिब से अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस जा रहे थे तभी शीशमबाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के तेज बहाव में बह गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो लोगों 45 वर्षीय मुकेश शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी और 33 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र बिसंबर पाल निवासी चंद्रबनी देहरादून को सकुशल कार से बाहर निकाल लिया।
वहीं कार सवार लापता व्यक्ति का एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्चिंग अभियान चलाकर शव बरामद किया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय राज कुमार पाल निवासी बंजारावाला करगी चौक देहरादून के रूप में हुई है।
बड़ी खबर: ‘मिंटू गैंग’ के तीन शातिर ठगों को आगरा से दबोच लाई चंपावत पुलिस