उत्तराखंड : चारधाम यात्रा को लेकर एसओपी जारी, जानें महत्वपूर्ण बिंदु

देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा गुरुवार को उत्तराखंड चारधाम यात्रा से रोक हटाये जाने के बाद उत्तराखंड शासन के धर्मास्व विभाग द्वारा एसओपी जारी…




देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा गुरुवार को उत्तराखंड चारधाम यात्रा से रोक हटाये जाने के बाद उत्तराखंड शासन के धर्मास्व विभाग द्वारा एसओपी जारी होने के बाद देर शाम उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने भी अपनी एसओपी जारी कर दी है।

आयुक्त गढ़वाल एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण अनुपालन किया जायेगा।

उत्तराखंड : स्कूल चले हम… कर लीजिए तैयारी हो- गए आदेश जारी

एसओपी में कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है। जिसमें कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय/ निर्दश एवं शासन द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। कोरोना बचाव मानको, सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाईज तथा थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है।

Uttarakhand Breaking : यहां पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत

न्यायालय के निर्देशों के आलोक में चारों धामों में से श्री बदरीनाथ‌ धाम में प्रतिदिन 1000 (एक हजार), श्री केदारनाथ हेतु 800 (आठ सौ), श्री गंगोत्री हेतु 600 (छ: सौ) श्री यमुनोत्री धाम हेतु 400 (चार सौ) श्रृद्धालु दर्शन‌ हेतु पहुंच सकेंगे।

SOP के कुछ बिन्दु :

उत्तराखंड देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल (http://smartcitydehradun.uk.gov.in) पर राज्य के बाहर से प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। उत्तराखंड राज्य के भीतर के व्यक्तियों को उत्तराखंड देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल (http://smartcitydehradn.uk.gov.in) पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

बड़ी खबर : यहां मिला हल्द्वानी के लापता व्यापारी पवन कन्याल का शव

उत्तराखंड चार देवस्थानम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चार धाम मंदिर की यात्रा के दौरान चार धाम मंदिर में दर्शन के लिए अनिवार्य यात्रा ई-पास (https://devasthanam.uk.gov.in & https://badrinath-kedarnath.gov.in) से निर्गत किया जा सकेगा ।

सभी तीर्थयात्रियों द्वारा COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के 15 दिन के उपरान्त प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही चार धाम यात्रा की अनुमति प्रदान की जा सकेगी। यदि यात्री द्वारा COVID वैक्सीन की 01 अथवा कोई डोज नहीं लगवायी गयी हो, ऐसे यात्रियों को यात्रा तिथि से अधिकतम 72 घंटे पूर्व की RTPCR / True Nat ICBNAAT/RAT COVID नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही दर्शन के लिए ई-पास निर्गत किया जायेगा।

Haldwani : फेसबुक पर महिला से दोस्ती को लेकर बवाल, एक गिरफ्तार, साथी की तलाश

केरल, महाराष्ट्र एवं आन्ध्रप्रदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाये जाने के उपरान्त भी यात्रा तिथि से अधिकतम 72 घंटे पूर्व की RTPCR/ TrueNat/ CBNAAT/RAT COVID नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही दर्शन के लिए ई-पास निर्गत किया जायेगा।

उत्तराखंड : चंपावत से पिथौरागढ़ आए थे चचेरे भाई की शवयात्रा में, लेकिन क्या पता था कि यहां ले डूबेगा काल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *