उत्तराखंड | उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में आवास विकास कार्यालय में तैनात कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने जमीन के ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊ अनिल सिंह मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीसतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायती पत्र दिया कि उसने अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू-खण्ड क्रय किया गया था, जिसके नामांतरण अपने कराने के लिए 23 जनवरी 2024 को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाये गए उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की।
विजिलेंस टीम की जांच में तथ्य सही मिले जहां आज 1 मार्च को आरोपी मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी, सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों कार्यालय से गिरफ्तार किया।
वहीं सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार के किराये वाले कमरे से तलाशी में 3 लाख 91 हजार 200 रूपए बरामद हुए। विजिलेंस टीम सफाई कर्मचारी मुकेश से सख्ती से पूछताछ कर रही है।