देहरादून। उत्तराखंड में आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज ने बसों के किराये में वृद्धि कर दी है। हालांकि इसका असर केवल मैदानी मार्गों पर पड़ेगा। पर्वतीय मार्गों पर किराया नहीं बढ़ाया गया है।
उत्तराखंड रोडवेज ने बढ़ाया किराया (Uttarakhand Roadways increased the fare)
एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल शुल्क में हुई 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) ने बसों के किराये में भी वृद्धि कर दी है। हालांकि, यह बढ़ोतरी केवल टोल मार्गों पर होगी। पर्वतीय मार्गों की बसों का इस पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन गढ़वाल से कुमाऊं जाने वाली बसों में टोल के कारण किराया ज्यादा देना होगा। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि किराये में 5 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
इन मार्गों पर बढ़ा किराया (Increased fare on these routes)
किराये की वृद्धि दिल्ली, जयपुर, मेरठ, सहारनपुर, पानीपत, आगरा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर समेत रुड़की, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नैनीताल और हल्द्वानी आदि मार्ग पर हुई है। दून-दिल्ली और दून-हल्द्वानी के मध्य चार-चार टोल प्लाजा पड़ते हैं। यहां रोडवेज बस को एक फेरे में 2000 रुपये से ऊपर टोल देना पड़ रहा है। इसी तरह दून-हरिद्वार-ऋषिकेश व दून-सहारनपुर के बीच एक टोल पड़ता है। News WhatsApp Group Join Click Now
केवल मैदानी मार्गों पर पड़ेगा असर
देहरादून-गढ़वाल (Dehradun-Garhwal) के बीच कोई टोल प्लाजा नहीं होने के कारण पर्वतीय मार्गों का किराया पहले वाला ही रहेगा। टोल शुल्क में वृद्धि 1 अप्रैल को ही हो गई थी, लेकिन रोडवेज ने एक हफ्ते की समीक्षा के बाद किराया बढ़ाने की बात कही थी। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि किराये में समीक्षा के बाद 5 रुपये से 20 रुपये तक की वृद्धि का फैसला किया गया है, जो शुक्रवार से लागू हो गई है।
देहरादून से दिल्ली का किराया (Dehradun to Delhi fare)
साधारण बस में पुराना किराया 350 रुपये ये बढ़कर 360 रुपये हो गया है, जनरथ/एसी बस में 494 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हो गया है तो वहीं वाल्वो बस में 799 रुपये से बढ़कर 809 रुपये पहुंच गया है।
देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी मार्ग पर किराया (Fare on Dehradun, Haridwar, Haldwani route)
देहरादून से हल्द्वानी साधारण बस का किराया पहले 435 रुपये था, जो अब 445 रुपये हो गया है। इसी तरह देहरादून से हरिद्वार साधारण बस का किराया पहले 95 रुपये था, जो बढ़कर 100 रुपये हो गया है। जबकि दून-सहारनपुर का किराया पहले 95 रुपये था, जो अब बढ़कर 100 रुपये हो गया है।
लखनऊ-कानपुर मार्ग पर बढ़ा किराया (Fare hiked on Lucknow-Kanpur route)
किराये की सर्वाधिक वृद्धि दून-लखनऊ व दून-कानपुर मार्ग पर हुई है। इन दोनों ही जगह का किराया पहले 705 रुपये था, जो अब 20 रुपये बढ़कर 725 रुपये कर दिया गया है। इसी मार्ग पर पड़ने वाले मुरादाबाद व बरेली का किराया भी 10 रुपये बढ़ गया है।
हालांकि, अंबाला व चंडीगढ़ का किराया नहीं बढ़ा है। दून-अंबाला का पूर्व में किराया 225 रुपये जबकि चंढीगढ़ का किराया 295 रुपये था। पांवटा साहिब मार्ग पर कोई टोल प्लाजा न होने के कारण दोनों जगह का किराया यथावत रहेगा।
UKSSSC ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का कलैंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड : यहां अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी व्यक्ति की सांसें…
नैनीताल में पर्यटकों को खास सुविधा, अब QR CODE सिस्टम के जरिये मिलेगी सुनिश्चित पार्किंग