नैनीताल में पर्यटकों को खास सुविधा, अब QR CODE सिस्टम के जरिये मिलेगी सुनिश्चित पार्किंग

हल्द्वानी। नैनीताल में पर्यटकों को एक ओर खास सुविधा मिली है, जी हां अब नैनीताल में QR CODE सिस्टम के जरिये पर्यटकों के वाहनों को सुनिश्चित पार्किंग मिलेगी। अब पर्यटकों को वाहनों की पार्किंग के लिए अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा।
नैनीताल में जाम की समस्या से निजात के लिए डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, डीआईजी कुमाऊं रेंज में इस पहल का शुभारंभ किया गया है। QR CODE के माध्यम से पर्यटकों को वाहन पार्किंग की लोकेशन, पार्किंग की क्षमता एवं वाहनों की वर्तमान स्थिति की संपूर्ण जानकारी मिलेगी। जिले में मुख्य छः पार्किंग स्थलों को QR CODE से सम्मिलित किया गया है।
✅ अशोक टाकीज पार्किंग, मल्लीताल
✅ डीएसए पार्किंग मल्लीताल
✅ नियर बी.डी.पाण्डे हॉस्पिटल पार्किंग
✅ मेट्रोपोल पार्किंग मल्लीताल
✅ के.एम.वी.एन. सूखाताल पार्किंग मल्लीताल
✅ नारायणनगर पार्किंग नैनीताल
धामी सरकार का उत्तराखंड में ट्रांसफर को लेकर बड़ा फैसला, आदेश जारी
उत्तराखंड : यहां हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग…
Uttarakhand : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अस्पताल में भर्ती, हुई सफल सर्जरी