HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही ...

Almora News: चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो—एसएसपी, मातहतों को सख्त निर्देश, कहा—लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और लगातार चेकिंग कर आचार संहिता व कोविड के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
एसएसपी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पुलिस उपाधीक्षकों, चुनाव शैल तथा थाना व चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। जिसमें उक्त निर्देश दिए हैं।गोष्ठी में आचार संहिता के दौरान की जा रही कार्यवाहियों पर परिचर्चा करते हुए एसएसपी ने कड़े दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में बनाए गए 19 बैरियरों पर लगातार वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाए और आपराधिक ग​तिविधियों पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

एसएसपी ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत होने वाले रैली, मीटिंग, डोर टू डोर संपर्क आदि में आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने- अपने क्षेत्र के सभी लाईसेंसी शस्त्र शीघ्र जमा किये जाय। अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर कार्यवाही की जाय। साथ ही गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।

ऑनलाईन गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन एवं यातायात ओशिन जोशी, प्रभारी चुनाव सैल संजय पाठक, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, निरीक्षक योगेश उपाध्याय (वाचक) एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments