HomeAccidentउत्तराखंड : दिल्ली जा रही रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

उत्तराखंड : दिल्ली जा रही रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

Uttarakhand Bus Accident | देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक की तबीयत अचानक खराब होने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक यात्री और बस चालक को चोटें आई है। दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 4:45 पर 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से क्लेमेनटाउन थाने में सूचना मिली कि एक रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस बल मौके पहुंचा तो पाया कि चंद्रबदनी चौक मारुति सुजुकी शोरूम के सामने रोड की दूसरी साइड उत्तर प्रदेश परिवहन की बस, जो आईएसबीटी से दिल्ली जा रही थी, दुर्घटनाग्रस्त होकर नाली पर चढ़ गई थी। बस में लगभग 20 सवारियां मौजूद थी।

यूपी रोडवेज की इस बस को 40 साल के राहुल नाम का ड्राइवर चला रहा था। मौके पर मौजूद लोगों और कंडक्टर ने बताया कि ड्राइवर की अचानक तबीयत खराब होने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई। लोगों ने बताया कि इस हादसे में एक यात्री और बस चालक को चोटें आई हैं। दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

लाल किले से पीएम मोदी बोले – Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments