सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड मेडिकल लैब टैक्निशियन एसोसिएशन ने आरपार की जंग का एलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर पर बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमएस को सौंपा।
एसोसिएशन के बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दोसाद ने कहा कि केंद्र के समान जोखिम भत्ता नहीं मिल रहा है, लेकिन पैरामेडिकल संवर्ग के समान 4600 ग्रेड पे का मामला अधर में लटका है। संवर्गीय ढांचा नियामवली नहीं बन सकी। वर्दी और धुलाई भत्ता भी नहीं मिल सका है। कर्मचारियों को दस वर्ष की सेवा के बाद एसीपी का लाभ देने की मांग लंबे समय से की जा रही है।
परिवार कल्याण के नसबंदी कार्यक्रम में अन्य कैडर के समान प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिए। गलत स्थानांतरण के प्रत्यावेदन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 20 दिन का समय शासन को दिया गया है। उसके बाद वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर दलवीर सिंह, चंद्र प्रकाश, संजय भट्ट, अनुराग मेहरा आदि उपस्थित थे।