HomeBreaking NewsUttarakhand : दरोगा की बेटी की गला रेतकर हत्या, आरोपी ने चीला...

Uttarakhand : दरोगा की बेटी की गला रेतकर हत्या, आरोपी ने चीला नहर में कूदकर दी जान

Uttarakhand News | राजधानी देहरादून से हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां देहरादून कोतवाली में तैनात दरोगा की बेटी की गला रेतकर कर हत्या कर दी गई। युवती का शव रायवाला थाने के अंर्तगत छिद्दरवाला गांव के पास तीनपानी पुलिया के नीचे मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब कुछ राहगीर तीनपानी पुलिया के पास से गुजरे तो उन्होंने वहां एक युवती का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही थी कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है। पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर ली है। इसी दौरान पुलिस के पास एक युवक के चीला नहर में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना आई। मालूम चला कि आत्महत्या करने वाला युवक युवती का हत्यारा भी है।

SSP DEHRADUN

इधर सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पता चला कि युवती की हत्या करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी मिल पाएगी।

मृतक युवती की पहचान आरती डबराल (करीब 20-22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि हत्या कर खुदकुशी करने वाले युवक की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट निवासी टिहरी के रूप में की गई हैं। आरती के पिता शिव प्रसाद डबराल कोतवाली देहरादून में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है। बताया जा रहा है कि, आरती रविवार की शाम ऋषिकेश स्थित अपने परिवार वालों को एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। आज सुबह छिद्दरवाला तीनपानी पुलिया के नीचे आरती का खून से लथपथ शव मिला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments