उत्तराखंड : मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी, इन जनपदों में बारिश

मौसम का र्वानुमान : उत्तराखंड में आज भी हल्की बारिश का क्रम जारी है। हालांकि कई जनदपों में धूप कुछ समय के लिए खिली। जिसके…

अल्मोड़ा में शाम के वक्त आसमान का नजारा : फोटो बलवंत मेहता

मौसम का र्वानुमान : उत्तराखंड में आज भी हल्की बारिश का क्रम जारी है। हालांकि कई जनदपों में धूप कुछ समय के लिए खिली। जिसके बाद लोगों ने कुछ राहत जरूर महसूस की। इस बीच मौसम विभाग ने पुन: मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है।

अल्मोड़ा की एक खूबसूरत शाम : फोटो बलवंत मेहता

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को बारिश कुछ थमी है। कई रोज की बारिश के बाद सुबह कुछ घंटे खिली धूप ने जहां मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद जताई, वहीं दोपहर से पुन: आसमान बादलों से ढक गया है। अल्मोड़ा, रानीखेत, नैनीताल, हल्द्वानी आदि में धूप और बादल छाने का क्रम चल रहा है।

इधर मौसम विज्ञान केंद्र ने आज ही मौसम का लेटस्ट पूर्वानुमान जारी किया है। जारी सूचना के 04 मई, 2023 को अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फवारी की भी संभावना है। मैदानी जनदपों में मौसम शुष्क रहेगा। 08 मई तक हल्की बारिश का क्रम चलने की उम्मीद जताई गई है। 09 मई, 2023 से मौसम पूरी तरह खुल सकता है।

उधर केदारनाथ धाम में आज मौसम खुल गया है। अब यात्रा दोबारा सुचारू हो गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्री भेजे गए हैं। हेली सेवा भी प्रारम्भ हो गई है। इसके बावजूद पुलिस ने यात्रियों से आने से पूर्व मौसम का पूर्वानुमान जरूर देख लेने का आग्रह किया है। ज्ञात रहे कि गत दिवस बुधवार को बारिश व बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई थी।

📌 जानिए, अल्मोड़ा नगर में कौन से नए विकास कार्य होने जा रहे शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *