बागेश्वर: बंतोली में लगा बहुद्देश्यीय शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ

👉 समस्याओं का गंभीरता से त्वरित निस्तारण के​ निर्देश👉 विभागीय स्टालों ने ग्रामीणों को बांटी जानकारियां सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरकार जनता के द्वार के तहत…

बंतोली में लगा बहुद्देश्यीय शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ

👉 समस्याओं का गंभीरता से त्वरित निस्तारण के​ निर्देश
👉 विभागीय स्टालों ने ग्रामीणों को बांटी जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरकार जनता के द्वार के तहत राइंका बंतोली में आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में बहुउदेद्शीय शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से आवगत कराते हुए समस्याओं के निदान की मांग की। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 19 शिकायतें उठीं। जिसमें से 12 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समस्या सुनते हुए सचिव समाज कल्याण बृजेश कुमार संत ने शेष समस्याओं का एक माह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। 👇👇

शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी तथा 05 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट व 05 लाभार्थियों को सीएम राहत कोष के चैक वितरित किए गए। शिविर में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के लिए हमेश तत्पर रही है। जनता की समस्याओं के निदान के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की गोट वैली योजना की जानकारी देते हुए योजना का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही पशुओं की टीकाकरण व बीमा कराने की अपील की। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए योजना का भी लाभ उठाने की अपील की। विधायक पार्वती दास ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा आम आदमी तक पहुंचकर उसकी समस्या का निराकरण करने की है। 👇👇

सचिव समाज कल्याण बीके संत ने कहा कि जनता द्वारा कैंप में उठी समस्याओं का निश्चित समय के भीतर निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर की समस्याएं जिलाधिकारी तथा शासन स्तर की समस्याएं शासन से निस्तारित होंगी। शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुराधाा पाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों की समस्याओं का उनके क्षेत्र अथवा गांवों में जाकर निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिविर में उठी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिव्यांग, 70 लोगों को दवा वितरित करते हुए सात लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दो विधवा, दो वृद्धावस्था, 15 अटल आवास व एक दिव्यांग का आवेदन भरवाया। खाद्य पूर्ति विभाग ने 12, पंचायत राज विभाग ने 05, ग्राम्य विकास विभाग ने 15, श्रम विभाग ने 17, सेवायोजन विभाग ने 07, राजस्व विभाग ने 07, सैनिक कल्याण विभाग ने 03, बाल विकास ने 05, उद्यान विभाग ने 52, पशुपालन ने 53, कृषि विभाग ने 25 लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 👇👇

शिविर में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहनी, सुनील दोसाद, गोपाल किरमोलिया, अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पीएस पांगती, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, जिला महामंत्री भाजपा घनश्याम जोशी, इंद्र सिंह बिष्ट, उमेश सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी, जल निगम वीके रवि, पीएमजीएसवाई वृजेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व आमजनता मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *