बागेश्वर: ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य निर्वाचन आयोग ने गरुड़ विकास खंड के दर्शानी, पाये, सिल्ली और मटेना ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन कराने के…

ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य निर्वाचन आयोग ने गरुड़ विकास खंड के दर्शानी, पाये, सिल्ली और मटेना ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन कराने के आदेश जारी किए हैं। इस उपचुनाव को 20 दिसंबर को शासन अधिसूचना जारी करेगा।

प्रभारी सचिव, उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने सचिव पंचायतीराज को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम 2016 की धारा 14 3 में दिए गए प्राविधानानुसार विभिन्न प्रकार के रिक्त रह गए उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने तक रिक्त पदों निर्वाचन होगा। जिस पर शासन से अधिसूचना 20 दिसंबर, आयोग से 21 दिसंबर, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 22 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। 28 और 29 दिसंबर को नामांकन, 30 को जांच, 31 को नाम वापसी और निर्वाचक प्रतीक आवंटन, 10 जनवरी 2024 को मतदान और 12 जनवरी को मतगणना होगी। उन्होंने राज्य सरकार की अधिसूचना 20 दिसंबर को जारी कर उसी दिन अधिसूचना आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *