अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति, जानिए पूरी डिटेल

👉 पालिका की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 👉 5.77 करोड़ घाटे का बजट पारित अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में नगर…

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

👉 पालिका की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

👉 5.77 करोड़ घाटे का बजट पारित

अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की मासिक बैठक में वर्ष 2023-24 हेतु सदन के समक्ष 5.77 करोड़ घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर नगर के विकास से संबंधित लगभग दर्जन भर प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुए।

बैठक में विगत मासिक बैठक की पुष्टि की गई तथा माह फरवरी 2023 मार्च 2023 एवं अप्रैल 2023 का आय—व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया।

बैठक में इन कार्यों को मिली स्वीकृति —

👉 नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की बेबसाइट बनाये का निर्णय

👉 नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मार्गों में कोबल स्टोन लगाये जाने के संबंध में शासन को अनुमानित लागत रुपये 722.77 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है! जिसे सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया और सदन द्वारा सर्व सम्मति से उक्त प्रस्ताव को पारित किया गया।

👉 चौघानपाटा स्थित डॉ० गुसाई क्लीनिक के सामने पार्किंग निविदा वर्ष 2023-24 हेतु समाचार पत्र में निविदा प्रकाशित की गई थी। जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा दूरभाष से अवगत कराया गया कि संबंधित स्थल पार्किंग का निर्माण होना है, इसलिए अभी निविदा न निकाली जाय। संबंधित प्रकरण पर नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा निविदा की जो विभागीय धनराशि निर्धारित की गयी थी, उसे मासिक धनराशि के गुणांक में पूर्व ठेकेदार को निर्माण कार्य प्रारम्भ होने तक पार्किंग संचालन हेतु स्वीकृति दी गयी। जिसे सदन द्वारा स्वीकृत किया गया ।

👉 मुरलीमनोहर वार्ड की सभासद दीप्ती सोनकर द्वारा अल्मोड़ा नगर में जन सेवा में कार्यरत सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० गजेन्द्र थापा की स्मृति में आयोजित समारोह में सभी वक्ताओं की मांग पर उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में किसी अनुभाग का नाम या किसी भवन का नाम डॉ० गजेन्द्र थापा जी की याद में रखे जाने हेतु सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। अध्यक्ष द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि पूर्व में भी इस आशय का प्रस्ताव पिछले वर्ष भी पारित हुआ है । जिस पर सदन द्वारा पुनः अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्व० डॉ० गजेन्द्र थापा की जन सेवाओं को देखते हुए तथा उनके निष्काम कार्यों को देखते हुए जन भावनाओं के अनुरूप उनके नाम पर किसी भवन अथवा प्रमुख अनुभाग का नाम डॉ० गजेन्द्र थापा के नाम पर रखे जाने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।

👉 शहीद कैलाश सिंह रौतेला निवासी गंगोला मुहल्ला के नाम पर मार्ग का नाम तथा वहां पर स्मारक पटल बनाये जाने हेतु सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। इस संबंध में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा भी पालिका को पत्र भेजा गया है। सदन द्वारा निर्णय लिया गया कि मार्ग का नाम शहीद कैलास सिंह रौतेला के नाम पर रखे जाने तथा वहां पर स्मारक पटल बनाया जाय। जिसे सदन द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया।

👉 अवर अभियंता द्वारा शहर अन्तर्गत विभिन्न वार्डों के निर्माण कार्यों के आगणन सदन में प्रस्तुत किये गये, सदन द्वारा उक्त प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। अवगत कराया गया कि पालिका की वित्तीय स्थिति के अनुसार निर्माण कार्य कराये जायेगें।

👉 सदन में नगर पालिका द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को राज्य आपदा मानकों से इतर मद के अन्तर्गत 17 निर्माण कार्यों के प्रस्ताव भेजे गये थे। उक्त आगणन राज्य आपदा मानकों से इतर मद के अनुरूप न होने से उक्त प्रस्ताव पालिका को वापस किये गये हैं। सदन द्वारा उक्त निर्माण कार्य पालिका की वित्तीय स्थिति को देखते हुए कराये कराये जाने का निर्णय लिया गया।

👉 लीगेसी वेस्ट एवं सीसीटीवी कैमरा, अंडर ग्राउण्ड डस्ट विन, हाईटैक शौचालय, ओपन जिम, रैमजे पार्क का निर्माण तथा गोदामों एवं दुकानों तथा गैराजों व स्ट्रीट लाईट आदि के लगभग रुपये 20.00 करोड़ के प्रस्ताव शासन को भेजे गये हैं, जिसे सदन के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किये गये। सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

👉 सदन द्वारा सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की गई जिस पर सदन द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सफाई निरीक्षक/मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये कि नगर में वार्डों के अंतर्गत जहां भी सफाई नहीं हो रही है, वहां की सफाई तत्काल करवायी जाए। नगर के समस्त नालों/नालियों की सफाई करते हुए पानी के बहाव अवरूद्ध न होने देने के निर्देश दिये गये।

👉 साथ ही नगर भीतर जहां पर भी अतिक्रमण हो रहा है उसे भी तत्काल हटवाने के निर्देश दिये गये। नगर के शौचालयों/मूत्रालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

👉 पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों द्वारा यह बिंदु उठाया गया है कि पालिका की जमीन पर जहां भी पार्किंग स्थलों एवं नालों आदि का निर्माण किया जा रहा है। उन निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी पालिका को उपलब्ध करायी जाय! उनके शुभारम्भ/उद्घाटन के अवसर पर पालिका बोर्ड का शिलापट्ट उन स्थानों में अवश्य लगाये जायें। साथ ही पालिका सभासदों की उपस्थिति में ही उक्त कार्यक्रम कराये जाए।

बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद दीपा साह, हेम चन्द्र तिवारी, अमित साह, दीपक वर्मा, आशा रावत, विजय पाण्डे, राजेन्द्र तिवारी, सौरभ वर्मा, जगमोहन विष्ट, अमित साह, तरन्नुम बी, दीप्ती सोनकर, रेखा अल्मिया तथा अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं पालिका के समस्त अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

📌 यह भी पढ़ें : – गांवों में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था की मिली तालीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *