BageshwarBreaking NewsCovid-19HealthUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : कोरोना से जिले में दसवीं मौत, गरूड़ के 75 वर्षीय कोरोना पीजिटिव बुजुर्ग ने तोड़ा दम

बागेश्वर। बागेश्वर जनपद में कोरोना से दसवीं मौत हो गई है। कल शाम कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित 75वर्षीय गुजुर्ग ने दम तोड़ा। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित इस 75 वर्षीय बुजुर्ग को कुद दिन पहले कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह गरूड़ के गागरी गोल क्षेत्र के रहने वाले थे। जिले में कोरोना से यह दसवीं मौत है।