गरुड़ : उत्तराखंड को मिला तीसरा विकल्प ‘आप’, बिजली, पानी के बिल होंगे माफ – बसंत कुमार

बागेश्वर/गरुड़। आम आदमी पार्टी ने न्याय पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जखेड़ा में आयोजित किया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड को…

बागेश्वर/गरुड़। आम आदमी पार्टी ने न्याय पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जखेड़ा में आयोजित किया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड को तीसरा विकल्प आप मिल गया है। बिजली, पानी के बिल माफ होंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम पैदा किए जाएंगे।

न्याय पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत किया। उन्होंने गांवों की समस्यओं के बारे में अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि बंदर, सुअरों के आतंक से वह परेशान हैं। उनकी आजीविका का साधन खेती है। जिसे वह बर्बाद कर रहे हैं। नौकरी नहीं होने से बच्चे घर पर बेरोजगार घूम रहे हैं। जिसके कारण पहाड़ की आर्थिकी लगातार कमजोर हो रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी की सरकार बनने से प्रत्येक परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और रोजगार मिलने तक पांच हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर 15 लाख रुपये तक का उपचार अस्पताल में निःशुल्क होगा। इस दौरान आनंद सिंह कुंवर, विनोद जोशी, राजेंद्र प्रसाद, गजेंद्र परिहार, खीमानंद खुल्बे आदि मोजूद थे।

Uttarakhand Breaking : यहां महिला ने दवा समझकर गटक लिया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *