DehradunUttarakhand
उत्तराखंड ब्रेकिंग : लोडर नदी में समाया, एक घायल का रेस्क्यू, दूसरा लापता
देहरादून। आज सुबह विकासनगर के हरिपुर कोटी मार्ग पर खैरका के पास एक लोडर गहरी खाई में लुढ़क कर नदी में जा समाया। जानकारी के अनुसार लोडर में दो लोग सवार थे। इस घटना की सूचना पर कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार रेस्क्यू अभियान में लोडर से खाई में गिरे एक घायल को बाहर निकाल लिया गया है। गंभीर हालात को देखते हुुुए उसे विकासगनर चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है, जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है। दरअसल इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि खाई में झाड़ियों की अधिकता के कारण लापता को खोजने में देरी हो रही है।