बागेश्वर: सानिउडियार में मकान क्षतिग्रस्त, 22 सड़कों में यातायात प्रभावित

👉 कपकोट में 160 एमएम बारिश रिकार्ड, पेयजल व्यवस्था चरमराई सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में मौसम की चेतावनी की असर मंगलवार की रात से दिखना…

सानिउडियार में मकान क्षतिग्रस्त, 22 सड़कों में यातायात प्रभावित

👉 कपकोट में 160 एमएम बारिश रिकार्ड, पेयजल व्यवस्था चरमराई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में मौसम की चेतावनी की असर मंगलवार की रात से दिखना शुरू हो गया है। कपकोट में 160 एमएम बारिश हुई है। रातभर हो रही बारिश से लोग ढंग से सो तक नहीं पाए। बारिश से सरयू का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण नगर की पेयजल योजना भी प्रभावित रही। पंप में सिल्ट आने से लोगों को पानी तक नहीं मिल पाया। बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
इन सड़कों पर यातायात प्रभावित

सातचौंरा-जल्थाकोट, कांडा-सानिउडियार, भयूं-गुलेर, दूणी-सुकुंडा, कपकोट-पोलिंग, कठपुड़ियाछीना-सरोघाट, कमेड़ीदेवी-भैसूड़ी, काफलीगैर-जांठा, कपकोट-तेजम, विजयपुर-रणकांडे, झड़कोट-सुंदिल, रावतसेरा-कटााटा, बोश्वर-दफौट, काफलीकमेड़ा, तोली, बघर, लीली, सनेती, कन्यालीकोट-जगथाना, गुलम-परगड़।
सानिउडियार में मकान क्षतिग्रस्त

कांडा: तहसील के सानीउडियार गांव में बुध्वार की सुबह राजेंद्र प्रसाद पुत्र दीवान राम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की एक दीवार भरभराकर नीचे गिर गई। उस वक्त घर के अंदर पांच लोग रह रहे थे। देवयोग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। घर में रखा सामान मलबे में दब गया है। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग से तहसील प्रशासन को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *