किच्छा ब्रेकिंग : कृषि बिल के खिलाफ किसानों का जोरदार प्रदर्शन, ट्रैक्टर रैली निकालकर वापस लेने की मांग

किच्छा। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन के तहत किच्छा में भी किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए…

किच्छा। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन के तहत किच्छा में भी किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अध्यादेश को वापस लेने की मांग करते हुए ट्रैक्टर रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम कांग्रेसियों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए रैली में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों तथा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने तथा बड़े उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। भारतीय किसान सभा के बैनर तले प्रस्तावित आंदोलन के तहत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों किसान नगर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के मैदान में एकत्रित हुए। इस मौके पर आयोजित सभा में किसान सभा के मंडल उपाध्यक्ष जगरूप सिंह ने कहा कि कृषि अध्यादेश के नाम पर केंद्र की भाजपा सरकार किसानों का शोषण तथा उत्पीड़न करने पर अमादा है।

किच्छा में प्रदर्शन करते किसान

उन्होंने कहा कि अध्यादेश लागू होने से देश में किसान की हालत बद से बदतर हो जाएगी और आर्थिक खराब स्थिति के कारण आए दिन किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, कांग्रेसी नेता राजेश प्रताप सिंह, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा, युवा नेता बंटी पपनेजा, यूथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता फिरदौस सलमानी, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा सहित तमाम कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मंडी समिति में किसानों तथा कांग्रेसियों ने अध्यादेश की प्रतिलिपि जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद तमाम लोगों ने एसडीएम विवेक प्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस शासन में देश के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती थी, परंतु अब सत्ता के नशे में चूर हो चुकी केंद्र सरकार आम आदमी का लगातार शोषण व उत्पीड़न कर रही है तथा बड़े उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर तथा उन्हें लाभ पहुंचाने की योजना के तहत कृषि अध्यादेश को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित अध्यादेश को किसानों के हितों में बताया जा रहा है, अब यह सवाल उठता है कि जब लागू अध्यादेश का देश का किसान लगातार विरोध कर रहा है तो सरकार इस अध्यादेश को किसानों पर जबरन थोपने का प्रयास क्यों कर रही है? कृषि मंडी में जोरदार सभा करने के बाद नारेबाजी करते हुए सैकड़ों किसानों ने दर्जनों ट्रैक्टरों के माध्यम से किच्छा बाईपास, अंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, दीनदयाल चौक होते हुए जिला मुख्यालय तक रैली निकाली।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजर सिंह, विनोद कोरंगा, सुखविंदर सिंह, श्रवण सिंह, जुगराज सिंह, परमजीत सिंह, सुखविंदर सिंह विर्क, अमरजीत सिंह विर्क, संतोख सिंह, जगरूप सिंह गिल, लखविंदर सिंह विर्क, देवेंद्र सिंह, करणवीर सिंह संधू, मनदीप सिंह चीमा, स. अजीत सिंह चीमा, मेहर सिंह, सुखविंदर सिंह संधू, कुलदीप सिंह, खेमकरण सिंह विर्क आदि मौजूद थे।

ट्रिपल मर्डर : पहले पत्नी को मारा, फिर सास और साली की हत्या कर बनाया शारीरिक संबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *