उत्तराखंड क्राइम : गेहूं के खेत में मिली लाश, चेहरा तेजाब से जलाया; जांच शुरू

किच्छा| उधम सिंह नगर के किच्छा में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के चेहरे को तेजाब…

किच्छा| उधम सिंह नगर के किच्छा में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के चेहरे को तेजाब से जलाया गया है, माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद कातिल ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में आरिफ कुरैशी का खेत है। जिसमें फुरकान बटाई पर खेती करता है। आज शनिवार सुबह फुरकान खेत में खाद डाल रहा था कि तभी उसने देखा कि पास के खेत में पड़े प्लास्टिक के बोरे से एक पैर निकल रहा था। इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने जब शव को देखा तो मृतक के चेहरे को तेजाब से जला हुआ पाया। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद कातिल ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है। तथा शव को लेकर यहां फैंका गया है।

उधर बटाईदार ने बताया कि गत सायं भी उसने लेबर के साथ खेत में खंभे गाड़े थे तथा शाम तक खेत में कुछ भी नहीं था। आज सुबह जब वह खेत में खाद डाल रहा था तभी उसकी नजर पास के गेहूं के खेत पर गई जहां एक बंद प्लास्टिक के बोरे में से एक पैर बाहर निकल रहा था। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मृतक की पहचान सितारगंज निवासी डोरी लाल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेन संख्या 15013-15014 काठगोदाम-जैसलमेर अब इस स्टेशन पर रुकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *