अल्मोड़ा: अब 09 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे गुरिल्ले

👉 रथयात्रा के बाद केंद्रीय अध्यक्ष ने किया भावी कार्यक्रम ऐलान👉 दिल्ली में सांसदों व मंत्रियों से मुलाकात करेगा शिष्टमंडल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गुरिल्लों की…

अब 09 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे गुरिल्ले

👉 रथयात्रा के बाद केंद्रीय अध्यक्ष ने किया भावी कार्यक्रम ऐलान
👉 दिल्ली में सांसदों व मंत्रियों से मुलाकात करेगा शिष्टमंडल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गुरिल्लों की जनजागरण रथयात्रा का समापन 34वें रोज गत बुधवर को गैरसैंण में विशाल समापन रैली के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद अल्मोड़ा पहुंचे गुरिल्ला संगठन (एसएसबी स्वयंसेवक) के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि उनका अब दिल्ली में सांसदों व मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है। इसके बाद 09 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की तैयारी की जाएगी।

यहां जारी बयान में ब्रह्मानंद डालाकोटी ने बताया कि यात्रा पूरी तरह सफल रही है। उन्होंने कहा कि लंबे आंदोलन तथा विगत वर्षों में कोरोना महामारी के चलते गुरिल्ले निराशा-हताशा के चलते घरों में बैठ गये थे। लेकिन इस जनजागरण यात्रा से उनमें नव चेतना का संचार हुआ है तथा वे पुनः संगठित हो अपने हकों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष को तैयार हैं।

भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरिल्लों की केन्द्रीय कमेटी का एक शिष्टमंडल 30 जुलाई को दिल्ली रवाना होगा, जहां तीन दिनों तक सांसदों से मुलाकात व मंत्रियों से भी मुलाकात की जाएगी। इसके बाद 09 अगस्त को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम की तैयारी के लिए गुरिल्ला प्रतिनिधि देहरादून में डेरा डालेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी जिलों से गुरिल्लों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *