देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप ही दिया। वे अब से कुछ देर पहले राजभवन पहुंचे और वहां कुछ देर बिताने के बाद वापस आगए। वे इस समय पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं सत्ता में हो रहे बदलाव को देख सकता हूं। यहां तक कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी माना है कि राज्य में उसका वर्तमान सरकार बहुत कुछ नहीं कर सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब क्या लाते हैं, 2022 में सत्ता में वापस नहीं आएंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
RELATED ARTICLES