HomeBreaking Newsउत्तराखंड : राजधानी में व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौके...

उत्तराखंड : राजधानी में व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौके पर मौत

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सनसनी खबर सामने आ रही है। यहां बिंदाल चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी ने खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल से पिस्टल बरामद करते हुए मौके की जांच पड़ताल की। लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 9 बजे बिंदाल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कुमार मंडी निवासी 50 वर्षीय व्यापारी परवीन गिरोटी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि परवीन की धमावाला क्षेत्र के गीता भवन के पास हार्डवेयर की दुकान है। परवीन के ऊपर 2 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। जिससे वह डिप्रेशन में चल रहा था।

मंगलवार की देर रात को परवीन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के समय घर पर परवीन की पत्नी, बेटा और सास थी। सभी लोग अपने कामकाज में व्यस्त थे। इस दौरान परवीन ने अपने कमरे में बैठकर यह कदम उठाया और गोली चलने की आवाज से घरवाले चौंक गए और परवीन के कमरे में गए तो वहां का मंजर देख सन्न रह गए।

परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। बिंदाल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मौके से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की।

साथ ही मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि शादी के बाद से ही परवीन अपने ससुराल में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tiger vs Porcupine: सेही से संघर्ष और बाघिन की मौत, बेहद घातक जीव

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments