उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने निकाली 238 पदों पर भर्ती

देहरादून| बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं, जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कारागार विभाग में बंदीरक्षक (Jail Warders) के 238 पदों…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने निकाली 238 पदों पर भर्ती

देहरादून| बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं, जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कारागार विभाग में बंदीरक्षक (Jail Warders) के 238 पदों पर भर्ती निकाली है।

इन पदों पर उम्मीदवार 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 238 पदों में जेल बंदीरक्षक के 214 और महिला जेल बंदीरक्षक के 24 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर लिखित परीक्षा से होगा।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। उसे देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई बंदीरक्षक भर्ती में आवेदन किया था, उनकी आयु की गणना एक जुलाई 2020 के आधार पर और नए उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी। आवेदन के शुल्क में छूट दी गई है।

100 अंकों की शारीरिक दक्षता, 100 की परीक्षा

UKPSC इस भर्ती के लिए 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराएगा, जिसमें पास होने के लिए न्यूनतम 50 अंक लाने अनिवार्य हैं। इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 100 अंकों की परीक्षा कराई जाएगी। 

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ कर आवेदन कर सकते है।

महिला, पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग ऊंचाई के मानक

पुरुष उम्मीदवारों के लिए पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर सामान्य, पिछड़ी व एससी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी और पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी है। वहीं, महिला बंदीरक्षक उम्मीदवारों के लिए पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 152 सेमी और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 147 सेमी ऊंचाई होनी चाहिए।

UKPSC Bandi Rakshak 2022 Advertisement Click Here
UKPSC Bandi Rakshak 2022 Syllabus Click Here

UKPSC Bandi Rakshak Online Application Click Here

उत्तराखंड में यहां लगेगा रोजगार मेला, 1500 से अधिक पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *