Bageshwar: देर रा​त्रि खाई में गिरा वाहन, 04 घायल, 02 गंभीर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरतहसील कपकोट अंतर्गत कपकोट कर्मी मोटरमार्ग में किलपारा के समीप मंगलवार की देर रात्रि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील कपकोट अंतर्गत कपकोट कर्मी मोटरमार्ग में किलपारा के समीप मंगलवार की देर रात्रि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। घायल दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि दो घायलों का सीएचसी कपकोट में इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मंगलवार देर सांय वाहन संख्या यूके 02 टीए 2253 बदियाकोट से किलपारा की ओर जा रहा था। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। किलपारा पहुंचने से कुछ ही दूर पहले चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित वाहन करीब 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चारों लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने खाई से बाहर निकाल कर सीएचसी कपकोट लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों का प्राथमिक उपचार किया। जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में चालक जगत सिंह पुत्र धाम सिंह और गजेंद्र राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल महेश राम और तारा देवी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में इलाज चल रहा है। वही बागेश्वर जिला अस्पताल से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *