MLA ने हेलीकॉप्टर से जनता पर बरसाए फूल और हो गई भैंस की मौत

अलवर| राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव इस बार हेलीकॉप्टर को लेकर चर्चाओं में हैं। विधायक ने अपने कार्यकाल के…

अलवर| राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव इस बार हेलीकॉप्टर को लेकर चर्चाओं में हैं। विधायक ने अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे होने पर समर्थकों का आभार जताने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली और इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से जनता पर फूल बरसाए।

यहां तक तो ठीक था, लेकिन, इस बीच एक भैंस की मौत को लेकर एक ग्रामीण सामने आया तो विधायक विवादों के घेरे में आ गए। ग्रामीण ने कहा कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ रहा था और इसकी आवाज से घबराकर उसकी भैंस की मौत हो गई। इसको लेकर उसने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की और मुआवजा भी मांगा।

जानकारी के अनुसार बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की खुशी में विधायक के समर्थकों ने 13 और 14 नवंबर को हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए थे। 13 नवंबर को बहरोड़ कस्बे के गांव कोहराना में दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

गांव के पशुपालक बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे घर की छत से कुछ ही ऊंचाई से हेलीकॉप्टर गुजरा। हेलीकॉप्टर की आवाज से उनकी भैंस घबरा गई और जमीन पर गिर पड़ी। भैंस ने वहीं दम तोड़ दिया। भैंस मालिक का आरोप है कि विधायक के हेलीकॉप्टर के आवाज से उनकी भैंस मरी है।

भैंस का कराया जा रहा पोस्टमार्टम

ग्रामीण ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है। भैंस को पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand : ग्राम प्रधान के पति पर चढ़ा इश्क का बुखार… पहुंच गया दूसरी शादी करने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *