HomeAccidentबस हादसा अपडेट: सीएम धामी ने किए सभी कार्यक्रम स्थगित,पहुंचे कंट्रोल रूम

बस हादसा अपडेट: सीएम धामी ने किए सभी कार्यक्रम स्थगित,पहुंचे कंट्रोल रूम

कोटद्वार| उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बरात लेकर जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 45 से 50 लोग सवार बताये जा रहे है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि, खाई ज्यादा गहरी होने की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किल आ सकती है। रात के अंधेरे में संपर्क होना मुश्किल बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिखणीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग पर हादसा हुआ है। यहां सिमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में जा गिरी। बस में करीब 45 से 50 लोग सवार बताये जा रहे है। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हो गया।

कोट्द्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूर ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि खाई करीब 500 मीटर गहरी हो सकती है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ कोटद्वार और पौड़ी की टीमें भी रवाना हुई हैं। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर के दायरे वाले थानों को भी सूचना दे दी गई है। वहां की पुलिस को मौके पर पहुंचने को कहा गया है।

आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे सीएम धामी

पौड़ी गढ़वाल जिले में बस दुर्घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। सीएम धामी ने कहा, दुर्घटनास्थल के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण मदद कर रहे।

पौड़ी बस हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे। बस हादसे की जानकारी और रेस्क्यू कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे है मुख्यमंत्री धामी ने अपने कल के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए है।

SDRF टीमें घटनास्थल के लिए रवाना

बताया जा रहा है कि हादसा करीब 8 बजे हुआ। SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बरात की बस खाई में गिरने की जानकारी मिली। यह बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार हैं। सेनानायक SDRF के निर्देश पर श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें रवाना की गई हैं। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। बने रहे CNE के साथ…|

मौसम का हाई अलर्ट : नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub