Almora/Bageshwar: घर—घर में पूजी गई कन्याएं, मां के जयकारों से गूंजे दुर्गा पंडाल

👉 देवी मंदिर मां के भक्तों से पटे रहे, जगह—जगह भंडारा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरनवरात्र पर्व के अंतिम दिन नवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का…

👉 देवी मंदिर मां के भक्तों से पटे रहे, जगह—जगह भंडारा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा घर—घर व मंदिरों में हवन, पूजन के विशेष कार्यक्रमों के साथ कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें भोज कराया। कन्या भोज का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा और मां के जयकारों से देवी मंदिर और मां दुर्गा के पंडाल गूंजते रहे।

अल्मोड़ा: यहां शारदीय नवरात्र की नवमी पर आज शहर व घर—घर में धूम रही। परंपरानुसार आज तमाम घरों में कन्या पूजन कर कन्याओं को भोज कराया गया और सुख—समृद्धि की कामना की गई। इसके अलावा नगर में 11 जगहों पर दुर्गा पंडाल सजे हैं। जहां दिनभर भजन—कीर्तनों का दौर चला और भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें तमाम लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देवी मंदिरोंं में भी धूमधाम रही।
बागेश्वर: नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। देवी भक्तों ने मंगलवार को कन्याओं को भोजन कराकर मां से सुख समृद्धि की कामना की। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम दिन मंदिरों में पहुंच पूजन अर्चन किया। चंडिका मंदिर में सुबह से ही देवी भक्तों का ताता लगा रहा। दिन भर यहां मेले जैसे माहौल रहा। लोग हवन-पूजन के साथ कन्याओं को भोज कराते रहे। शाम को लोगों ने परायण कर नौ दिनों से चल रहे शारदीय नवरात्र का व्रत तोड़ा। कालिका मंदिर, कोट भ्रामरी, भद्रकाली, मैच्यूला माई, भगवती मंदिर कठायतबाड़ा समेत सभी मंदिरों पर देर शाम तक पूजन अर्चन व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *