उत्तराखंड ब्रेकिंग : गांवों में भी कोरोना का प्रकोप, 15 हजार 981 एक्टिव केस, 14 हजार 851 होम आइसोलेटेड

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का व्यापक असर देखा जा रहा है। मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के विभिन्न जनपदों अंतर्गत ग्रामीण…

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का व्यापक असर देखा जा रहा है। मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के विभिन्न जनपदों अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 15 हजार 981 कोरोना संक्रमित हैं।​ जिनमें से 14 हजार 851 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। न्यूज ऐजेंसी ANI ने ट्वीट कर उत्तरखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की जानकारी बाकायदा पंचायत राज विभाग के हवाले से साझा की है।

उल्लेखनीय है उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में Corona infection की रोकथाम के लिए पंचायती राज विभाग लगातार प्रयासरत है, लेकिन उसके पास ग्रामवार Infected persons की जानकारी एकत्रित करने में कई बार दिक्कतें पेश आ रही हैं।

उत्तराखंड/जॉब अलर्ट : सरकार ने दी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा कराने की मंजूरी, 28 मई को देहरादून और हल्द्वानी में होगी लिखित परीक्षा

ज्ञात रहे कि पूर्व में Secretary Panchayati Raj एचसी सेमवाल ने गत दिनों सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे स्वास्थ्य विभाग से ग्रामवार से ब्योरा लें, ताकि गांवों में निगरानी सिस्टम को सशक्त बनाया जा सके।

सचिव पंचायती राज एचसी सेमवाल का कहना है कि संक्रमित व्यक्तियों का ब्योरा health Department के पास होता है। अब सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से ग्रामवार ब्योरा लेकर इसे ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात कार्मिकों को भेजने को कहा गया है। जिससे गांवों में संक्रमितों का ब्योरा रखने में सुविधा होगीं

Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट

एएनआई ने ट्वीट में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड में COVID 19 की मृत्यु दर 1.73% है। 1 अप्रैल से 17 मई तक, 13 जिलों में COVID से 3,317 मरीजों की मौत हुई, जबकि 15,2020 से मार्च 31,2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई। यह जानकारी ANI ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हवाले से साझा की है।

Singapore को रास नही आया केजरीवाल का बयान, कहा कोरोना का कोई ‘Singapore Variant’ नही यह India का ही है

दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *