उत्तराखंड : एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 7.5 किलोग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार

किच्छा। यहां एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ और पुलिस ने 7.5 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ…

किच्छा। यहां एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ और पुलिस ने 7.5 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रदेश में बढ रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड भी लगातार अवैध नशे के कारोबार में लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

उत्तराखंड : सीएम धामी से हुई वार्ता के बाद बिजली कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा और बनी सहमति

एसटीएफ सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम पी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जो पिछले तीन महीनों से नशे के इस बडे नेटवर्क पर कार्य कर रही थी जिसमें मंगलवार शाम लगभग छ: बजे एसटीएफ एवं किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नई गल्ला मंडी के गेट से ड्रग्स तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 7.5 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।

Uttarakhand : राज्य में 5 CMO समेत 58 डॉक्टरों के तबादले, देखें आदेश

अफीम तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये अफीम झारखंड से लगाकर उत्तराखंड में लगाकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती थी, और पूर्व में कई बार झारखंड से अफीम की बड़ी खेप लाकर उत्तराखंड में छोटे तस्करों को सप्लाई कर चुके है।

पुलिस टीम ने सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव सिरसा फार्म चौकी थाना बहेडी बरेली एवं अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरिराम मल्होत्रा निवासी वार्ड नं. 12 आवास विकास किच्छा को 7.5 किलोग्राम अफीम, 41000 रूपये नगद, तीन मोबाइल फोन एवं वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 5580 बरामद की। अफीम तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा से पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है।

अल्मोड़ा जेल, रंगदारी प्रकरण : 04 का निलंबन तो बस ट्रेलर, दफन हैं कई अन्य राज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *