अल्मोड़ा: अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त नहीं दिखाने से शिक्षक संघ खफा, बैठक में गुस्सा, ज्ञापन भेजा

अल्मोड़ा। अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं दिखाए जाने से राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा में गुस्सा पनप रहा है। संघ ने ऐसी नीति का…

अल्मोड़ा। अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं दिखाए जाने से राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा में गुस्सा पनप रहा है। संघ ने ऐसी नीति का विरोध किया है और कहा है कि इससे राजकीय शिक्षकों के हित प्रभावित हो रहे हैं। संघ ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेज अतिथि शिक्षकोें के पदों को रिक्त दिखाकर प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति करने की पुरजोर मांग उठाई है।
राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने एक बैठक कर इस मामले पर मंथन किया। संघ नेताओं ने इस बात पर कड़ा रोष प्रकट किया कि प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति के लिए अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं दिखाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा ने कहा कि शिक्षक वर्षों से दुर्गम में सेवायें दे रहे हैं, लेकिन अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं दिखाकर विभाग उनके हितों से खिलवाड़ कर रहा है। जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं दिखाना न्यायालय के निर्णय की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों को पदोन्नति एवं स्थानांतरण में इच्छित स्थान भी नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा ऐसी नीति का राजकीय शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है। बैठक के बाद उक्त मांग का ज्ञापन सीईओ के माध्यम से निदेशक विद्यालयी शिक्षा को भेजा गया। बैठक में उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी, राजू महरा, कैलाश रावत, नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, बीडी पाण्डे सहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *