Uttarakhand Big Breaking – साथ खाना खाया, फिर गोली मारकर कर दी भाई की हत्या, पत्नी से अनबन बदला भाई की जान लेकर, पढ़िये पूरी ख़बर…

सीएनई सहयोगी रामनगर
भाई ने समय से शादी करवा दी थी, लेकिन उसकी अपनी पत्नी से लगातार अनबन चलती रही। वह मानता था कि मेरे सगे भाई ने एक गलत लड़की मुझे भिड़ा दी और जीवन बर्बाद कर दिया। बस इसी बात को लेकर रंजिश इतनी बड़ी कि भाई ने ही अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह मामला है रामनगर का, जहां एक युवक ने अपने ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मालधन चौड़ के नम्बर 5 निवासी भगत (50 साल) पुत्र बलबीर को उसी के ममेरे भाई सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर निवासी प्रेमवीर ने घर में घुसकर गोली मार दी। यह घटना गत देर रात्रि की है।
घटना से पूर्व दोनों ने साथ ही भोजन किया था, लेकिन बाद में झगड़ा हो गया। भगत का ममेरा भाई उस समय तो चला गया किंतु रात लगभग 2:55 बजे वापस आकर भगत को धमका कर उससे दरवाजा खुलवा दिया जैसे ही भगत ने दरवाजा खोला सुल्तानपुर पट्टी निवासी भगत के ममेरे भाई प्रेमवीर ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन उठे और आनन-फानन में भगत को अस्पताल ले गये चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से प्रेमवीर और उसकी पत्नी में अनबन चल रही थी। प्रेमवीर का मानता था कि भगत ने उसकी शादी गलत लड़की से करा दी है। जिसकी वजह से भगत से नाराजगी रखता था। हत्या की वजह फिलहाल यही बताई जा रही है।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस
अपराधी प्रवृत्ति का है आरोपी
इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, मालधन चौकी इंचार्च जगवीर सिंह मय दलबल मौके पर पहुंचे। बाद में कुंडेश्वरी पुलिस की मदद से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु संयुक्त चिकिसालय रामनगर भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है तथा वह मृतक व उसकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद में मध्यस्थता कर रहा था। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है।
काम की ख़बर : 14 से 17 अप्रैल तक हल्द्वानी-कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
बागेश्वर में बेकाबू होता कोरोना, आज मिले 17 नये मामले, कुल 69 एक्टिव केस