रुद्रपुर| उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में एक हादसा हो गया। यहां शक्तिफार्म में गुरुवार सुबह सिरसा मोड़ मार्ग पर एक कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोग कार सवार गाजियाबाद निवासी एक महिला आईएएस अधिकारी के माता-पिता व रिश्तेदार हैं। जबकि मोटर साइकिल सवार शाहदौरा निवासी दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, ऊधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म में आज गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे शक्ति फार्म सिरसा मोड़ मार्ग पर चौथी पुलिया के पास एक कार व मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना तत्काल आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची शक्तिफार्म पुलिस ने घायलों के स्वजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घायलों के स्वजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
कार सवार घायलों को उनके स्वजन सितारगंज के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जबकि गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार दोनों 27 वर्षीय अनीस पुत्र फैजुर रहमान और 26 वर्षीय नाजिम पुत्र जाकिर हुसैन को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सितारगंज ले गए। हादसे में आईएएस अधिकारी श्वेता नगरकोटी के स्वजन समेत बाइक सवार घायल हुए है। आगे पढ़े…
तेरहवीं में शामिल होने आ रहे थे
आईएएस अधिकारी श्वेता नगरकोटी के पिता गाजियाबाद निवासी एनएस नगरकोटी अपनी पत्नी आशा नगरकोटी और दिल्ली निवासी पूरन सिंह अपनी पत्नी हेमा रावत के साथ कार संख्या यूपी 14 एबी 0092 से शक्ति फार्म के आनंद नगर में अपने ससुर की तेरहवीं में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान शक्तिफार्म के ग्राम पिपलिया से शहदौरा निवासी अनीस पुत्र फैजुलरहमान एवं नाजिम पुत्र जाकिर मोटरसाइकिल नंबर यूके 06 बीए 9618 से शहदौरा जा रहे थे। सुबह करीब 9:30 बजे शक्ति फार्म सिरसा मोड़ मार्ग पर चौथी पुलिया के पास कार व मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आगे पढ़े…
यह भी पढ़े : सावधान, सांपों की यह प्रजातियां हैं बहुत खतरनाक, जानिये कुछ Important facts