उत्तराखंड : वाहन दुर्घटना में 14 वर्षीय सुजल की मौत, 3 बच्चों समेत 4 घायल

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से हादसे की दुःखद खबर सामने आई है, यहां तहसील भटवाड़ी के गोरशाली-जखोल मोटर मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक डिलिवरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे सहित चार घायल हो गए। चारों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को गोरशाली गांव के निकट गोरशाली-जखोल मोटर मार्ग पर एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के घर के समीप डिलिवरी वैन को खड़ा किया था। शाम को कुछ बच्चे वाहन के पास खेलने लगे।
इसी दौरान एक युवक सहित चार बच्चे डिलिवरी वैन में सवार हुए। लेकिन, वाहन अचानक आगे बढ़ने लगा और खेतों में जा गिरा। जिसमें सवार 14 वर्षीय सुजल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गोरशाली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोरशाली निवासी 12 वर्षीय अमन, सात वर्षीय लक्की, 13 वर्षीय अरमान व 30 वर्षीय युवक धर्मेंद्र घायल हो गए।
हल्द्वानी में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि, ये क्षेत्र तीन भागों में विभाजित