काशीपुर। विधानसभा चुनाव करीब आ रहे है, ऐसे में शराब का कारोबार फलता-फूलता है। इसी क्रम में एसओजी की टीम ने अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, इधर चुनाव के दृष्टिगत चलाए गए अभियान के तहत एसओजी की टीम ने सुरागरसी के दौरान रेलवे फाटक तिराहा सुल्तानपुर पट्टी के पास से छोटा हाथी वाहन संख्या UK18CA 0824 को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें 15 पेटी रॉयल चैलेंज व 10 पेटी UK नंबर वन मार्का शराब बतायी जा रही है।
कार्यवाही के दौरान एसओजी टीम ने मौके से ग्राम सीतारामपुर थाना स्वार जनपद रामपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र कृपाल सिंह, मौहल्ला महेशपुरा बाजपुर निवासी सूरज कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद तथा यहीं के मुकेश चंद्र पुत्र दयाराम चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में से एक सुल्तानपुर पट्टी स्थित अंग्रेजी शराब का सैल्समेन है।
पूछताछ में पकड़े गये सेल्समैन ने एसओजी टीम को बताया कि वह शराब की बड़ी खेप को लेकर चुनावों के दृष्टिगत यूपी में खपत करने जा रहा था। बरामद शराब की कीतम दो लाख चार हजार बतायी जा रही है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक दीपक कौशिक, का. जरनैल सिंह, कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, दीवान बोरा, दीपक कठैत, नवीन कन्याल शामिल रहे।