HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड पावर ​​कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड पावर ​​कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) ने अकाउंट ऑफिसर, लॉ ऑफिसर सहित 105 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upcl.org पर जाना होगा।

UPCL Recruitment for 105 Posts
UPCL ने 105 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर के 72, अकाउंट ऑफिसर के 15 पद, पर्सनल ऑफिसर के 8 पद, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनिंग के 7 पद, लॉ ऑफिसर के 2 पद, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के 1 पदों पर निकाली है। इन पदों के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए योग्यता – UK Govt Jobs 2022
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है। अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होना जरूरी है। इसी तरह लॉ ऑफिसर के पद के लिए एलएलबी की डिग्री के साथ इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी किए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

आयु सीमा – (UPCL Jobs 2022)
आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – Uttarakhand Govt Jobs 2022
सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर पद पर आवेदक का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा, जबकि अन्य पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी का चयन केवल इंटरव्यू के जरिए ही किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल – Bijali Vibhag Bharti 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि – 17 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अप्रैल 2022

UPCL Bharit 2022 : रिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) – 72 पद
एकाउंट्स ऑफिसर – 15 पद
पर्सनेल ऑफिसर – 8 पद
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (ट्रेनी) – 7 पद
लॉ ऑफिसर – 2 पद
सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर – 1 पद

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, सैलरी दो लाख तक – आवेदन शुरू

UKSSSC ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का कलैंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

UKSSSC ने जारी किया विभिन्न विभागों की भर्तियों का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट की PDF

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments