AccidentUttar Pradesh

UP News : सड़क किनारे 4 लोगों को कार ने रौंदा; 2 की मौत

UP News | लखनऊ में टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया। 2 लोगों की मौत हो गई। 2 गंभीर हैं। टायर फटने पर एसयूवी टाटा सूमो बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त स्पीड 100 से अधिक थी। आखिरी में गाड़ी लोहे के पोल से टकराने पर रुकी। हादसा मंगलवार देर रात 1 बजे हसनगंज इलाके के नदवा रोड पर हुआ।

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।

शादी-बारात में कैटरिंग का करते थे काम – घायल राजेश सोनी नेपाल के कपिलवस्तु के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया की सभी लोग इलाके के ही रहने वाले हैं। शादी-बारात में कैटरिंग और सीजन के बाद होटल पर काम किया करते थे। जिस जगह हादसा हुआ है सभी लोग वहां पर कई दिनों से सोते थे।

रिक्शा चलाने वाले ने की पुलिस की मदद – घटना के बाद सबसे पहले रिक्शा चलाने वाले आशीष टंडन पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। घटना देखने वाले दूसरे व्यक्ति राजू का कहना है कि गाड़ी में चार युवक थे। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी रुकी तो चारों उतर कर भाग गए। गाड़ी सवार एक युवक को रात में क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने पकड़ा, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर वह भी भाग गया। मारने वालों में दो नेपाली हैं। एक का नाम बहादुर है। दूसरा उसी का साथी है।

पुलिस बोली- ड्राइवर की पहचान की जा रही – हसनगंज इंस्पेक्टर डीके सिंह ने कहा- गाड़ी शेख उल्लाह अली के नाम पर है। वह अमीनाबाद का रहने वाला है। CCTV और गाड़ी के नंबर (UP 32 EL 4582) से ड्राइवर की पहचान की जा रही है। हादसे के वक्त आरोपी नशे में था या नहीं। इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मरने वालों में एक की उम्र 20 और दूसरे की 40 साल है।

टायर फटने से गाड़ी हुई बेकाबू – प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कार की स्पीड बहुत अधिक थी। ऐसे में टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर गई और सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोग गाड़ी के नीचे दब गए थे। हम लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

Uttarakhand : गोविंदघाट में अचानक पहाड़ी टूटी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल ढहा

हल्द्वानी : दमुवाढूंगा क्षेत्र के जंगल में मिला नर कंकाल, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती