Breaking NewsDehradunUttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर नई SOP जारी, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, शासन ने कोरोना को लेकर नई एसओपी जारी की है।
राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कार्यालय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड शासन ने नए दिशा-निर्देश जारी किये है। इन दिशा-निर्देश को सभी जिलाधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशों के मुताबिक आम जनता में कोविड बचाव के लिए सामाजिक दूरी मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। टीकाकरण का व्यापक प्रचार और अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा समेत तमाम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नीचे देखें पूरी SOP

