एक तरफ अल्मोड़ा महोत्सव, दूसरी ओर अराजकों ने कर दी तोड़फोड़

👉 भड़के सभासद, कोतवाली पहुंच दी तहरीर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा जहां इन दिनों अल्मोड़ा महोत्सव (Almora Mahotsav) का आनंद उठा रही है।…

एक तरफ अल्मोड़ा महोत्सव, दूसरी ओर अराजकों ने कर दी तोड़फोड़

👉 भड़के सभासद, कोतवाली पहुंच दी तहरीर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा जहां इन दिनों अल्मोड़ा महोत्सव (Almora Mahotsav) का आनंद उठा रही है। वहीं, गत रात्रि अराजक तत्वों ने रानीधारा में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने सड़क किनारे खड़ी कारों के शीशे फोड़ डाले। ​कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ किए जाने के प्रमाण मिले हैं।

पुलिस प्रशासन की ढिलाई के चलते इन दिनों नगर क्षेत्र में अराजक तत्वों का बोलबाला है। बौद्धिक व सांस्कृतिक नगरी कहे जाने वाले इस शहर की छवि को धूमिल करने वालों की भी कमी नहीं है। गत रात्रि ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया। जब कुछ अराजकों ने रानीधारा मार्ग में खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। माना जा रहा है कि ऐसी हरकत करने वाले लड़के अल्मोड़ा महोत्सव देख कर लौट रहे थे।

इधर जब सभासद अमित साह मोनू को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

कोतवाली में दी तहरीर

जिसके बाद सभासद अमित साह मोनू पीड़ित व स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की तहरीर दी। सभासद अमित साह ने कहा कि यह बड़ी घटना है। जिसमें आधा दर्जन गाड़ियों को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। इलाके के सीसीटीवी चैक करने चाहिए तथा दोषियों को तुरंत पकड़ना चाहिए।

इधर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों की अविलंब धड़पकड़ कर पुलिस ने उन पर कार्यवाही करनी चाहिए। कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों को सलाखों के अंदर होना चाहिए।

जल्द पकड़े जायेंगे आरोपी : कोतवाल

इधर इस मामले पर कोतवाल अरूण कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है तथा अविलम्ब दोषी पकड़ में आ जाएंगे। इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, कांग्रेस नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय, सलमान अंसारी, ललित मोहन डालाकोटी, बलवंत राणा, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।

महज 19 साल के योगेश कादियान को क्यों तलाश रही कई मुल्कों की पुलिस !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *