एसएसपी की पहल…उम्मीद की मुस्कान बिखेर रही लाचारों के चेहरों पर, 100 किमी दूर, जरूरतमंद तक पहुंचाया व्हीलचियर

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाई गयी पहल ‘उम्मीद’ के बड़े ही सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जरूरतमंद अल्मोड़ा पुलिस के सोशल मीडिया…

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाई गयी पहल ‘उम्मीद’ के बड़े ही सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जरूरतमंद अल्मोड़ा पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एवं फोन नम्बर 9410322790 पर लगातार मदद हेतु फरियाद कर रहे हैं, जिन्हें अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बखूबी से हल किया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व फेसबुक मेसेन्जर एवं मीडिया सैल के मोबाइल नम्बर पर एक व्यक्ति निवासी द्वाराहाट द्वारा भावुक शब्दों के साथ अति आवश्यक व्हीलचियर के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कहा कि लाॅकडाउन के चलते मार्केट से खरीद पाना सम्भव नहीं है, जिस कारण वे आनलाइन मंगाना चाहते हैं, परन्तु दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण वहां डिलीवर होना सम्भव नहीं है। यह भी अवगत कराया कि यदि अल्मोड़ा के पते पर मंगाया जाता है तो वाहन बुक किये जाने पर भी काफी धनराशि का भुगतान करना होगा जो सम्भव नहीं है। मीडिया सैल द्वारा भावुक फरियाद पर भरोसा दिलाया कि वे पुलिस कार्यालय के पते पर मंगा सकते हैं, जिसे उन तक पहुंचाने हेतु हर सम्भव मदद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की जायेगी।
उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस कार्यालय के पते पर व्हीलचियर मंगवाया गया। कोरोना संकट काल में वाहनों के भी न चलने एवं उक्त व्यक्ति द्वारा व्हीलचियर ले जाने में असमर्थता दिखाने के फलस्वरूप एसएसपी मीणा द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया।

उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now

पुलिस कार्यालय से द्वाराहाट के दूरस्थ क्षेत्र में विशेष वाहक द्वारा 100 किलोमीटर मोटर मार्ग व ढेड़ किलोमीटर पैदल यात्रा कर दूरस्थ गांव में जरूरतमन्द व्यक्ति के घर पर व्हीलचियर पहुंचाया गया। उनके परिजनों द्वारा इस नेक कार्य एवं ‘उम्मीद’ पहल को सराहनीय बताते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *