सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आगामी 05 नवंबर को अल्मोड़ा के दौरे पर आ रहे हैं। उनका जागेश्वर भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट 05 नवम्बर को प्रातः 5 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 07 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां अल्प विश्राम करने के बाद जागेश्वर के लिए प्रस्थान कर 9 बजे जागेश्वर पहुंचेंगे। जागेश्वर में उनका स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का कार्यक्रम है। इसके बाद मंत्री पूर्वाह्न 11 बजे जागेश्वर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर अल्मोड़ा पहुंचेंगे और अपराह्न 01 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।