सीएनई रिपोर्टर
चमोली निजमुला मोटर मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि करी 11 लोग घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को बोलेरो गाड़ी गांव के पास खाई में जा गिरी। यह हादसा बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर एक पुल के पास हुआ। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बोलेरो पगना से बिरही की ओर जा रही थी। इस बीच वाहन जैसे ही पुल के पास पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और गधेरे में जा गिरा।
घटना के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भर्ती कराया गया। चमोली थाना टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है घायलों में कई की हालत गम्भीर है, जिन्हें हायर सेंटर भेजे जाने की तैयारी है।